Varanasi : गंगा आरती की छठा को निहारते हुए देखने को मिले जी-20 समिति के विदेशी मेहमान | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवाराणसी में होने वाली जी-20 समिति की बैठक में शामिल होने वाले मेहमानों ने आज दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए. 9 अर्चक और 18 देवकन्याओं ने विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की तो गंगा आरती के गवाह बने. विदेशी मेहमानों गंगा आरती हर छठा को निहारते हुए देखने को मिले. g-20 में शामिल होने वाले मेहमानों की अगुवाई विदेश मंत्री एस जयशंकर कर रहे थे लिहाज वह भी गंगा आरती में शामिल हुए. गौरतलब है कि वाराणसी में आज से शुरू होने वाले g20 सम्मिट का आयोजन 13 जून तक किया जाएगा. लिहाजा पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके साथ ही विदेशी मेहमानों का स्वागत बनारस की संस्कृति और सभ्यता के अनुसार किया गया. विदेशी मेहमान वाराणसी के नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर गंगा की छटा को निहारते हुए. दशाश्वमेध घाट पहुंचे जहां पर विदेशी मेहमान विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की अद्भुत छटा के साक्षी बने. गंगा आरती के बाद मेहमानों को आतिशबाजी दिखाई गई. उसके बाद मेहमान ताज होटल के लिए रवाना हुए जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विदेशी मेहमान डिनर करेंगे.