Varun Gandhi ने गैंगरेप और हत्या में DGP को लिखा पत्र | HINDI News
पीलीभीत में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद हत्या किए जाने के मामले में सांसद वरुण गांधी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर दोषियों और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है...वरुण गांधी ने डीजीपी को पत्र में लिखा है कि संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में जघन्य आपराधिक घटना हुई है...एफआईआर होने के 3 दिन बाद भी दरिंदों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी..आगे लिखा कि इस मामले में पुलिस की ठीक कार्रवाई नहीं कर रही है... मामले को शुरू से ही दबाने की कोशिश होती दिख रही है.. पुलिस ने लापरवाही भी बरती है... ये बहुत शर्मनाक और दुखद है..आपको बता दें कि थाना बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 साल की छात्रा, घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी.. उसके साथ दरिंदों ने दिनदहाड़े सामूहिक दुष्कर्म किया और गला दबाकर छात्रा को मौत के घाट भी उतार दिया था।यह कोई पहला मामला नहीं है, जब सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते दिखाई दिए हों. इसके पहले भी सांसद वरुण गांधी के बागी तेवर सामने आ चुके हैं।