Rudraprayag में बदला मौसम का मिजाज, केदारनाथ धाम की पहाड़ियों पर बर्फबारी | Uttarakhand Weather News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेदारनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी तो धाम में लगातार बारिश जारी... हिमालयी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी से बढ़ी ठंड... केदारनाथ धाम में कल से लगातार जारी है बारिश... विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की चोटियों पर जमकर बर्फबारी तो मंदिर परिसर क्षेत्र में बारिश हो रही है। बर्फबारी और बारिश के बाद धाम में अत्यधिक ठंड बढ़ गई है। वहीं पूरे रुद्रप्रयाग जनपद में बारिश हो रही है। बारिश से आम जनता की समस्याएं भी बढ़ गई हैं। पूरे जनपद में ठंड पड़नी शुरू हो गई है। हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण इस बार पहाड़ांे में ठंड ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। यहां अक्टूबर महीने में ही लोगों ने स्वेटर, जैकेट आदि गर्म कपडों का सहारा ले लिया है। अगर केदारनाथ धाम की बात करे तो केदारनाथ धाम की पहाडियों पर जमकर बर्फबारी हुई है। जबकि केदारनाथ धाम में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के बाद धाम में अत्यधिक ठंड बढ़ गई है। ठंड और बारिश के बावजूद भी भक्त बाबा के दर्शनों के लिये लाइन में खड़े हो रखे हैं। अभी भी 15 दिन की यात्रा शेष बची हुई है। ऐसे में ठंड के कारण धाम में दिक्कतें बढना शुरू हो गयी हैं।