Modi सरकार के Budget से देवभूमि के लिए क्या निकला? | 70 Ka Sangram | Uttarakhand
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया...बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है..यानी टैक्स पेयर को निराशा हाथ लगी है...हालांकि कॉरपोरेट टैक्स को 18 % से घटकर 15 % करने का प्रस्ताव जरूर रखा गया है...हालांकि पेंशन पर लगने वाले टैक्स में छूट दी गई है... दिव्यांगों को टैक्स में छूट दी गई है...वहीं बजट में इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया है. वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन कैमरा लेंस, ट्रांसफॉर्मर सहित कई सामानों पर ड्यूटी कंसेशन देने की घोषणा की है... इसके अलावे 60 लाख नई नौकरियों का सृजन होगा... अगले तीन साल में 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी। अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित होंगे। साथ ही ई-चिप लगे पासपोर्ट इसी साल आएंगे... इसके अलावा वित्त मंत्री ने कई और घोषणाएं की. चलिए देखते हैं Modi सरकार के Budget से देवभूमि के लिए क्या निकला? | 70 Ka Sangram | Uttarakhand