'राम का विरोध करके कोई राजनीति में सफल नहीं हो सकता'': Mahant Paramhans Das | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
08 Sep 2021 03:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओवैसी के अयोध्या दौरे और चुनाव के लिए इस बार अयोध्या क्यों खास हो गया है, इसपर महंत परमहंस आचार्य ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को ये मालूम हो गया है कि राम विरोध करने पर कांग्रेस का जिस तरह से विनाश हो रहा है, सपा में बाप-बेटे, चाचा-भतीजे लड़ रहे हैं. हर पार्टियों को ये एहसास हो रहा है कि राम का विरोध करके कोई राजनीति में सफल नहीं हो सकता।