Kisan Andolan को लेकर BJP के तेवर से क्या संकेत ? | Baat To Chubegi | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga
Updated at:
29 Jul 2021 08:35 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसान आंदोलन को लेकर भाजपा के तेवर से क्या संकेत ? जिसका साफ मतलब है कि किसान आंदोलन के नाम पर लखनऊ घेरने की इजाजत नहीं होगी. आंदोलन के नाम पर बवाल, हिंसक प्रदर्शन को लेकर सख्ती होगी . राकेश टिकैत की धमकी को हल्के में लेने का इरादा नहीं . किसान आंदोलन को चुनावी आंदोलन बनने देना मंजूर नहीं . रणनीति मजबूत होगी, जिससे सपा किसान आंदोलन का फायदा ना उठा सके. चुनावी मौसम में किसान आंदोलनकारियों की हर रणनीति पर नजर . किसान आंदोलन के नाम पर इमोशनल कार्ड को लेकर भी सतर्क.