UP Nikay Chunav 2023 के नतीजे का क्या है सबक ? | 2024 Election | UP Politics | Abp Ganga Purnviarm
राजनीति का अंतिम मकसद सत्ता की दहलीज को लांघना होता है. विरोधियों को चुनावी रेस में हराकर ही इस मंजिल तक पहुंचा जा सकता है। इसलिए जब यूपी में नगर निकाय चुनाव के नतीजे आए, तो इसने विरोधी दलों को बड़ा झटका दे डाला. भाजपा ने सभी 17 नगर निगमों पर अपना परचम फहरा दिया, तो समाजवादी पार्टी से लेकर बसपा और कांग्रेस तक पिछड़ गई. दावे तो बहुत थे लेकिन जीत के ये दावे जमीन पर दम ना दिखा सके. नतीजों के बाद जब निकाय चुनाव के पूर्णविराम की घड़ी आई..तो यहां से तमाम दलों का नया सफर भी शुरू हो गया. ये सफर लोकसभा चुनाव की राह पर है. शहरी निकाय के चुनाव के नतीजे विरोधी दलों के लिए तो सबक हैं ही, ये भाजपा के लिए भी सावधान संदेश की तरह हैं. क्योंकि पार्टी ने भले ही नगर निगम के मेयर चुनाव में 100 फीसदी जीत हासिल की हो. लेकिन
नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के नतीजों का ग्राफ इतना ऊंचा नहीं है.