संगठन को सरकार से बड़ा बताने के पीछे क्या है Keshav Prasad Maurya का संदेश ?
ABP Ganga | 22 Aug 2022 10:12 AM (IST)
संगठन को सरकार से बड़ा बताने के पीछे क्या है Keshav Prasad Maurya का संदेश ? बता दें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर बड़ा बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था, 'संगठन सरकार से बड़ा है'। केशव प्रसाद के इस बयान के बाद राजनीति में हलचल तेज हो गई है BJP अध्यक्ष के नाम पर सस्पेंस के बीच केशव प्रसाद का ये बयान किस ओर इशारा कर रहा है ये सभी जानना चाहते है। बहरहाल, ये पहली बार नहीं जब केशव प्रसाद ने संगठन को सबसे श्रेष्ठ कहने की बात कही है
WATCH LIVE UPDATES: https://youtu.be/JxSaJUNkVa8