Yogi Government 2.O का एक साल पूरा हुआ तो कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी की कौन सी कमी उजागर कर दी ?
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे हो गए हैं. सीएम योगी ने आज इस मौके पर बुकलेट लॉन्च किया. '6 साल यूपी खुशहाल' नाम से लॉन्च बुकलेट में उन्होंने अपने छह साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान योगी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि 6 साल में यूपी में जो परिवर्तन हुआ है, वह एक नए उत्तर प्रदेश की गाथा है. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का कोई जनपद ऐसा नहीं होगा जहां के युवाओं को सरकारी नौकरी न मिली हो. उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले उत्तर प्रदेश के बारे में कहा जाता था कि यहां विकास नहीं हो सकता, विकास की कोई सोच नहीं है. आज उत्तर प्रदेश, पीएम नरेंद्र मोदी जी की सभी फ्लैगशिप स्कीम में देश में नंबर एक की दौड़ में है.' सीएम योगी ने इस दौरान महिलाओं और दिव्यांगों के लिए किए गए काम को भी गिनाया.