Delta Plus Variant: WHO का अलर्ट! वैक्सीनेट लोगों में भी तेजी से फैल रहा है वायरस। Coronavirus
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेशभर में अबतक कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के 51 मामले सामने आए हैं। डेल्टा प्लस वेरिएंट खतरनाक डेल्टा वेरिएंट (बी1.617.2) का म्यूटेशन है, जिसने अप्रैल-मई में पूरे देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाई थी। कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, ये नया वेरिएंट तीसरी लहर का कारण हो सकता है। देश के जिन 12 राज्यों में 51 केस दर्ज किए गए हैं, इनमें से सबसे ज्यादा 22 मामले महाराष्ट्र से आए हैं। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बयान जारी किया है जिसके बाद चिंता और बढ़ गई है। WHO के प्रमुख टेड्रोस अधनोम ने इसे अब तक का सबसे ज्यादा संक्रामक वेरिएंट बताया है, जो वैक्सीनेट हो चुके लोगों को भी बड़ी तेजी से अपना शिकार बना रहा है। WHO प्रमुख ने इस वेरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है।