उत्तर प्रदेश में कौन है पसमांदा की 'पसंद' ? | UP By election | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपसमांदा की पसंद कौन.... अब तक तो सपा, बसपा, कांग्रेस ही पसंद रही है लेकिन फिलहाल स्थिति बदल रही है... और इस बदली हुई स्थिति में सवाल उठने लगा है कि पसमांदा किसके साथ जाएगा... ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि भाजपा लगातार पसमांदा समाज को अपनी ओर करने की कोशिश में जुटी है... हिंदुओं का एक बड़ा वर्ग भाजपा के साथ है... अब मुस्लिम समाज के सबसे बड़े वर्ग को भाजपा साधना चाहती है और इसके लिए प्रयास भी कर रही है... भाजपा की इस कोशिश से विपक्ष द्वंद में फंसा है... वो भी समझ नहीं पा रहा है कि भाजपा की ये कोशिश उसे कितना नुकसान पहुंचाएगी और इस नुकसान को रोकने का उपाय क्या है? लखनऊ के बाद रामपुर में भाजपा का पसमांदा सम्मेलन... इसके बाद बरेली में बड़ा सम्मेलन होने वाला है... जानकार बता रहे हैं कि भाजपा का ये दांव ना सिर्फ रामपुर में आजम को घेरने के लिए है... बल्कि निकाय चुनाव में एक बड़े वोट वर्ग को अपने पाले में लाने के लिए है.... तो क्या पसमांदा समाज अब तक जिसके साथ था उसे अलविदा कह देगा... क्या भाजपा का दामन थाम लेगा... इसी सवाल का जवाब हम उत्तर मांगे प्रदेश में समझेंगे...