भगवान शिव की नगरी हापुड़ में बजेंगे सियासी ढोल या होगा चुनावी तांडव | Vijay Tilak | UP Election 2022
ABP Ganga
Updated at:
21 Jan 2022 10:17 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUP Election 2022: हापुड़ सदर सीट को हापुड़ विधानसभा का हॉट सीट माना जाता है. यहाँ सीधा मुकाबला BJP के विधायक विजयपाल और RLD के प्रत्याशी गजराज सिंह के बीच है. दिल्ली के सियासत की गर्मी में सराबोर यह सीट यूपी चुनाव में कई सवालों के जवाब दे देता है. दलित वोट बहुल इस क्षेत्र में बसपा भी अपनी मजबूत पकड़ रखती है. कांग्रेस भी यहाँ जीत दर्ज कर चुकी है. ऐसे में चुनौती सपा के लिए है. आइये जानते है क्या कह रहा है हापुड़ का समीकरण.