स्वामी के हठयोग पर Akhilesh Yadav की चुप्पी क्यों? | Swami Prasad Maurya on Ramcharitmanas | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात सपा के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की... जिनके बयान ने समाजवादी पार्टी को वैचारिक तौर पर दो हिस्सों में बांट दिया है... अब तक भले ही अखिलेश यादव का इस पर कोई बयान ना आया हो... लेकिन स्वामी के समर्थन में पार्टी के नेताओं ने हाथ उठाने शुरू कर दिये हैं... इससे पहले शिवपाल यादव समेत कुछ नेताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से किनारा किया था... रविदास मेहरोत्रा ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को मूर्खता करार दिया था....लेकिन सपा के भीतर ही कुछ नेता स्वामी के साथ खुलकर खड़े हैं... सिर्फ नेता ही नहीं... पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी स्वामी के खिलाफ नहीं दिख रहे... वे यहां तक कह रहे हैं कि उनके नेताओं को भाजपा फंसाने की साजिश कर रही है। इस बीच स्वामी ने फिर दोहराया है कि वे अपनी बात पर कायम हैं...