Akhilesh ने क्यों बनाई थी Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा से दूरी, उठ गया वजह से पर्दा !
ABP Ganga
Updated at:
23 Mar 2023 08:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअखिलेश यादव...2024 की चुनावी पिच पर संभल कर तैयारी में जुटे हैं। पार्टी के एक्शन प्लान का खाका....नए सिरे से खींचा जा रहा है। लेकिन ऐसा करते वक्त...अखिलेश मुलायम सिंह यादव के पुराने सबक का खास ख्याल रख रहे हैं। इसका ट्रेलर तभी सामने आ गया था...जब अखिलेश पहले तेलंगाना में बीआरएस की रैली में शामिल हुए...फिर तमिलनाडु में डीएमके नेता स्टालिन से मिले...और इसके बाद ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात कर ली। यहां ये भी याद रखना जरूरी है कि यही अखिलेश..कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हुए। उन्हें कांग्रेस की तरफ से न्योता आया था..लेकिन सपा प्रमुख ने यात्रा में भागीदारी करने से दूरी बनाकर रखी। अब इसकी वजह से पर्दा उठने लगा है।.