Akhilesh के फोन करने के बाद भी डिंपल के नामांकन में Shivpal क्यों नहीं आए ?
मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया....इस दौरान अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, तेजप्रताप यादव और सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य मौजूद रहे....अपने नामांकन से पहले डिंपल यादव ने पति अखिलेश यादव के साथ नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की....अखिलेश यादव के साथ डिंपल यादव ने नेताजी की समाधि स्थल पर फूल चढ़ाए....जिसके बाद वो नामांकन के लिए रवाना हुईं.....वहीं डिंपल के नामांकन के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, हम लोग नेता जी के बताए रास्ते पर चलेंगे....उन्होंने कहा कि, जनता अपना वोट देकर, नेता जी को श्रद्धांजलि देगी.....ये चुनाव ऐसे वक्त में हो रहा है जब नेताजी मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं हैं....अखिलेश यादव ने कहा कि, मैनपुरी नेताजी की सीट रही है और यहां जितना भी विकास हुआ है सब नेताजी की वजह से हुआ है....अखिलेश ने भरोसा जताते हुए कहा कि, नेताजी के सिद्धांत और जनता के प्रति विश्वास को डिंपल आगे बढ़ाएंगी.....साथ ही अखिलेश ने यादव ने परिवार के एकजुट होने का दावा किया और कहा कि, पूरा परिवार डिंपल यादव के लिए मैनपुरी में प्रचार करेगा....