'सॉफ्ट हिंदुत्व' की राह पर सपा की फोकस क्यों ? | Akhilesh Yadav plan on 2024 Election | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2024 में होने वाले की जंग के लिए बिसात बिछनी शुरू हो गई है. अपने अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देने के लिए पार्टियां नई नई चालें चल रही हैं. समाजवादी पार्टी आज से अगले दो दिन तक ऋषि मुनियों की धरती नैमिषारण्य में कार्यकर्ताओं की प्रशिक्षिण शिविर चला रही हैं. हालांकि सपा के नेता ये जरुर कह रहे हैं कि सपा सेक्यूलर पार्टी है. हर धर्म का सम्मान करती है, लेकिन दबी जुबान में ही सही सपा के नेता के मानते हैं कि अगर भाजपा की काट निकालनी हो तो बिना हिंदुत्व कार्ड के हाराया नहीं जा सकता. अब ऐसे में सवाल यही कि क्या यूपी में पार्टियों ने मान लिया है कि बिना हिंदुत्व कार्ड के राजनीति संभव नहीं हैं. क्या सपा को अपने कोर वोटर एमवाय समीकरण पर अब भरोसा नहीं रहा. और सवाल ये भी क्या सिर्फ नैमिषारण्य में पूजा पाठ करके समाजवादी पार्टी हिंदुओं की हितैषी होने का सबसे बड़ा दावा करने वाली भाजपा का मुकाबला कर पाएगी वो भी तब, जब वो हर मोर्चे पर मजबूत दिखाई दे रही हो.