Minister Asim Arun पर दिए गए Shivpal Yadav के बयान की क्यों है इतनी चर्चा ?
ABP Ganga
Updated at:
27 Nov 2022 10:56 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाहुबल, धनबल और पुलिस प्रशासन मैनपुरी की सियासत के केंद्र में है....इस बीच मैनपुरी की सियासत की दिशा दलित वोटबैंक की ओर मुड़ गई है. दरअसल बसपा की ओर से मैनपुरी सीट पर प्रत्याशी न उतारने से सपा और भाजपा दोनों दलित वोटर्स को लुभाने में लगे हैं. भाजपा ने दलित समाज से आने वाले असीम अरुण को प्रचार के लिए उतारा है. जिनका दावा है, कि दलित समाज भाजपा के साथ है. वहीं असीम अरुण के चुनाव प्रचार करने पर शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. शिवपाल यादव ने कहा, कि असीम अरुण का परिवार और रिश्तेदार गुप्त तरीके से सपा के लिए प्रचार कर रहे हैं....