Haldwani में क्यों बरपा हंगामा ? अतिक्रमण वाली जमीन की 'ग्राउंड स्टोरी' | Uttarakhand News
बात हल्द्वानी की उस खबर की...जो देश भर में सुर्खियों में है। मैं आज उसी हल्द्वानी में हूं...जहां 78 एकड़ की रेलवे की एक जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होनी है। नैनीताल हाईकोर्ट ने इस जमीन से अवैध कब्जा हटाने का आदेश दे रखा है। अदालत के आदेश के पालन के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह तैयार है। नियमों के मुताबिक कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। वहीं इस एक्शन की जद में आने वाले हजारों परिवार इस भीषण सर्दी में बुरी तरह परेशान हैं। उनका सवाल है कि जब दशकों तक उन्हें यहां बेरोक-टोक रहने दिया गया..जब यहां की जमीन की खरीद बिक्री नियमों के मुताबिक होती रही..जब बिजली..कनेक्शन से लेकर पानी कनेक्शन तक यहां धड़ल्ले से बांटे गए। जब स्कूल..और अस्पताल भी सालों तक बनते रहे..आखिर तब सरकार ने इसे अवैध जमीन घोषित क्यों नहीं किया..पहले एक्शन क्यों नहीं हुआ..अचानक वो अब कहां जाएंगे।