Atique Ahmed की बहन अपने वकील के साथ क्यों कर रही थी पुलिस वैन का पीछा ? | Baat To Chubhegi
ABP Ganga
Updated at:
27 Mar 2023 08:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुलिस सूत्रों की मानें तो जब भी अतीक को ला रही वज्र वैन...में ब्रेक लगाया जाता...अतीक के होश उड़ जाते..वो बेचैन हो जाता। उसकी धड़कनें बढ़ जाती। अतीक को अपना अंत करीब महसूस होने लगता। 13 सौ किलोमीटर के सफर में उसकी आंखों से नींद गायब दिखी। उसे अगले पड़ाव तक सुरक्षित पहुंचने तक को लेकर अंदेशा था। हद तो ये बात थी..कि पुलिस के काफिले के पीछे..अतीक की बहन...अपने वकील के साथ चल रही थी...अतीक के परिवार को डर था...कि गाड़ी कहीं भी पलट सकती है। भले ही गाड़ी नहीं पलटी हो...लेकिन इस माफिया की किस्मत पलटने वाली है...कानून का हथौड़ा उसे बड़ा सबक सिखाने वाला है। कल का दिन उसके लिए बेहद खास होगा।