तमिलनाडु: सीएम पनीरसेल्वम कल करेंगे जल्लीकट्टू का उद्घाटन, राज्यपाल ने दी अध्यादेश को मंजूरी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजल्लीकट्टू के अध्यादेश को तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव ने मंजूरी दे दी है. इसका मतलब है कि अब तमिलनाडु के लोग जल्लीकट्टू खेल सकेंगे. कल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम जल्लीकट्टू का उद्घाटन करेंगे.
आपको बता दें कि इसके समर्थन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उतर आए. उन्होंने कहा है कि तमिल लोगों की संस्कृति बचाने की पूरी कोशिश होगी. पीएम ने आज ट्वीट कर कहा कि हम लोगों को तमिलनाडु की संपन्न संस्क्रति पर गर्व है. तमिल लोगों की सांस्कृतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी. केंद्र सरकार तमिलनाडु के विकास के लिए हर कदम उठाने को तैयार है.
जल्लीकट्टू के समर्थन में चौतरफा प्रदर्शन का ही असर है कि केंद्र सरकार ने जल्लीकट्टू पर बैन हटाने के लिए अध्यादेश का रास्ता चुनना पड़ा.