एक्सप्लोरर
ATM से एक दिन में ट्रांजैक्शन लिमिट पर लग सकता है लगाम, OBC बैंक के CEO से खास बातचीत देखिए
देशभर में एटीएम के जरिए होने वाले ट्रांसक्शनों पर लगाम लग सकती है, अभी एक दिन में तब तक ट्रांसेक्शन कर सकते हैं जब तक आपकी लिमिट न खत्म हो जाए लेकिन अब ऐसा हो सकता है कि आपके ट्रांसेक्शन पर भी लगाम लग जाए. दरअसल SLBC (स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी) ने अपनी मीटिंग में एक सुझाव रखा है. जिसके तहत एटीएम के जरिए होने वाले ट्रांसेक्शन पर लगाम लगाने की बात कही है. पहले उपभोक्ता एक दिन तब तक ट्रांसेक्शन कर सकता था जब तक कि उसकी एक दिन की लिमिट पूरी न हो जाए लेकिन इस सुझाव के तहत उपभोक्ता द्वारा किए जाने वाले ट्रांसक्शनों के बीच 3, 6 या 12 घंटे का गैप दिया जाएगा. ये समय अंतराल कुछ और भी हो सकता है. इसका मतलब ये हुए की अगर आप एक बार एटीएम से पैसा निकलते हैं तो दोबारा एटीएम से पैसा निकालने के लिए आपको उस निश्चित समय अंतराल के खत्म होने का इंतज़ार करना होगा.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
स्पोर्ट्स


























