Lok Sabha 2024 के आम चुनाव में Congress नहीं उतारेगी Gandhi Family से किसी को Amethi के मैदान में?
#Amethiseat #congress #priyankagandhi #loksabhaelection2024 #2024election #rahulGandhi #Elections #ModivsAllParty #ModivsallUnion #oppositionunity2024 #electionnews
1967 सड़सठ में पहली बात अमेठी की लोकसभा सीट बनी और तब वहां जीते कांग्रेस के Vidya Dhar Bajpai. बस तभी से अमेठी में कांग्रेस की साख मानी जाने लगी. विद्याधर का अमेठी सीट पर 10 सालों तक एकछत्र राज रहा. वो तो न इमरजेंसी हुई होती और न 1977 सतहत्तर में जनता पार्टी के Ravindra Pratap Singh वहां जीते होते। उसके बाद तो फिर से कांग्रेस ही कांग्रेस रही. गांधी परिवार से पहले संजय गांधी, फिर राजीव गांधी , फिर सोनिया गांधी और फिर राहुल गांधी के पास सीट आई. आगामी आम चुनाव में एक साल से भी कम का वक्त बचा हुआ है मगर इस बीच खबर है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, गांधी-नेहरू परिवार से कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी. क्या हो सकती है वजह, क्या ये कयास सही निकलेगा, जानने के लिए देखें ये वीडियो Sahiba Khan के साथ