वायरल सच: मनुष्य की कोख से 'एलियन' के जन्म का चौंकाने वाला सच!
सोशल मीडिया पर एक दिल दहलाने वाली तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर ने एक नवजात बच्चा ऐसा दिख रहा है जैसा आपने कभी नहीं देखा होगा. दावा है कि ये एलियन जैसा दिख रहा है. तस्वीर रोंगटे खड़े करने वाली है. एबीपी न्यूज़ ने इस तस्वीर की पड़ताल की और इसका सच पता लगाया.
सोशल मीडिया पर तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि इंसान की कोख में एलियन ने जन्म लिया है. तस्वीर को फेसबुक पर शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं, ”पटना के पालीगंज अस्पताल में इस बच्चे का जन्म हुआ है. 8 बजे सुबह, पालीगंज के आजिम नगर कॉलोनी में नई मस्जिद के पास एलियन जैसे बच्चे का जन्म हुआ है.”
एबीपी न्यूज़ ने इस तस्वीर की पड़ताल की और हम वायरल तस्वीर के साथ दिए घए पते पर पहुंचे. पालीगंज बिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किमी दूर है. पालीगंज पहुंचने के बाद हमें नई मस्जिद के पास सबुद्दीन के घर की तलाश थी जिनके घर में इस बच्चे के जन्म का दावा किया जा रहा था.
हमारी टीम ने उस घर में जाकर देखा कि वहां ऐसा बच्चा था. हमारी टीम ने दूर से बच्चे को देखा, उसका वीडियो बनाया. पास नहीं गए. हमें जानकारी मिली थी कि ऐसे बच्चों में संक्रमण की गुंजाइश बहुत ज्यादा होती है लिहाजा हमने बच्चे के बारे में उसकी दादी से बात की. बच्चे की दादी ने बताया, ”हम रुई से बच्चे को दूध पिला रहे हैं. डॉक्टर ने बताया है कि कोई खतरा नहीं है.”