Happy New Year 2025:फिल्म जगत के सितारों के लिए कैसा रहा ये साल देखिये खास पल | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2024 की बॉलीवुड दुनिया में कई बड़े इवेंट्स और चर्चित घटनाएं देखने को मिलीं शाहरुख खान की फिल्म किंग को लेकर सुजॉय घोष की जगह सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशन संभाला,इस साल की सबसे बड़ी फैशन झलकियां कान फिल्म फेस्टिवल, मेट गाला और रेड कार्पेट पर दिखीं तो वहीं राउडी राठौड़ 2 की कास्ट को लेकर हलचल तेज रही. फैशन की बात करें, तो दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के रेड कार्पेट लुक्स ने सुर्खियां बटोरीं करीना कपूर ने साल का अंत सेल्फी पोस्ट करके किया, वहीं केजीएफ स्टार यश ने अपने फैंस से खास अपील की.आलिया भट्ट और विजय वर्मा के स्टाइलिश लुक्स, जान्हवी कपूर का गोल्डन आउटफिट, और प्रियंका चोपड़ा का साड़ी-विद-ए-ट्विस्ट लुक चर्चा में रहे। 2024 का समापन बॉलीवुड की यादगार कहानियों और ट्रेंडिंग स्टाइल्स के साथ हुआ.