यूपी चुनाव: अखिलेश ने जारी की 191 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, शिवपाल का नाम भी शामिल
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुनाव चिन्ह साइकिल को लेकर समाजवादी पार्टी में कलह समाप्त होने के बाद पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने उम्मीवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 191 उम्मीदवारों के नाम हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि लिस्ट में अखिलेश के चाचा, शिवपाल यादव का भी नाम शामिल है.
शिवपाल को टिकट मिलना इसलिए भी खास है क्योंकि अखिलेश और उनके पिता, पूर्व सपा अध्यक्ष, मुलायम सिंह यादव के बीच कलह के लिए शिवपाल को जिम्मेदार माना जाता है. यूपी विधानसभा चुनाव नज़दीक आने पर जैसे ही पार्टी में टिकट बंटवारे की कवायद शुरू हुई थी, वैसे ही शिवपाल ने अखिलेश को पार्टी से दरकिनार करने की पूरी कोशिश की थी. ऐसे में उन्हें टिकट मिलना इस ओर इशारा करता है कि कहीं समाजवादी पार्टी का ये मैच फिक्स तो नहीं था.