वायरल सच: कमल का बटन दबाकर गलत वोट डलवाने की साजिश का सच!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनिवार को यूपी में पहले चरण के लिए मतदान होना है. देश के नागरिक के लिए वोट सिर्फ उसका अधिकार नहीं सबसे बड़ी ताकत भी है. लेकिन आपकी ताकत के खिलाफ कहीं कोई साजिश तो नहीं हो रही है. चुनाव के माहौल में एक मैसेज वायरल हो रहा है दावा है कि वोटिंग मशीन ठीक है या नहीं इसकी जांच करें और फिर वोट दें. मशीन को जाचने का जो तरीका बताया जा रहा है कि और भी चैंकाने वाला है. वायरल मैसेज के मुताबिक आप मशीन में पहले कमल के सामने वाला बटन दबाएं फिर अपना वोट करें.
इस मैसेज की अहमियत सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में है क्योंकि वहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. अपनी टीवी स्क्रीन पर इस मैसेज को देखकर आप में से बहुत सारे लोग ये सोच रहे होंगे कि इसमें खबर क्या है ये तो पहली नजर में ही झूठ लगता है तो जिन्हें ऐसा लग रहा है उन्हें एबीपी न्यूज ये कहना चाहता है कि