WATCH: गडकरी की बेटी की शादी में 50 चार्टर्ड प्लेन पहुंचने का वायरल सच?
4 दिसंबर को देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की बेटी की शादी थी. अब उसी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है. दावा है कि गडकरी ने अपनी बेटी की शाही शादी की और इस शादी में शामिल होने के लिए 50 चार्टर्ड प्लेन से मेहमान नागपुर पहुंचे थे. क्या है शादी में पहुंचे 50 चार्टर्ड प्लेन का सच हम आपको बताएंगे.
दावा तो ये भी है कि गडकरी की बेटी की शादी में 50 चार्टर्ड प्लेन नागपुर पहुंचे थे. लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई 4 दिसंबर की एक शादी के लिए नागपुर में 50 चार्टर्ड प्लेन ने लैंडिंग की थी? फेसबुक पर शादी की वायरल तस्वीरों को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं, ”गडकरी जी ही मोदी की नोटबंदी का धुआं उड़ा रहे हैं. आम आदमी बेटी की शादी 2.5 लाख में करने को मजबूर है. इन ढाई लाख के लिए भी उसे बैंक में रिरियाना पड़ रहा है. कागज की रसीदें दिखानी पड़ रही हैं. लेकिन ये सब नेताओं के लिए क्यों नहीं?”