वायरल सच: नोटबंदी के दौर में शराब की दुकान पर लंबी लाइन का सच!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर सवाल ये पूछा जाए कि देश में आजकल सबसे लंबी लाइन कहां है तो इस सवाल का जवाब बच्चा-बच्चा जानता है कि सबसे लंबी लाइन को बैंक और एटीएम के बाहर है. इससे बिल्कुल अलग वॉट्सऐप पर कल से एक तस्वीर सुर्खियों में है. तस्वीर में लंबी लाइन लगी है. दावा है कि शराब की दुकान के बाहर लाइन लगी है. इस तस्वीर में किसनी सच्चाई है, एबीपी न्यूज़ ने इसकी पड़ताल की.
तस्वीर को अगर आप गौर से देखेंगे तो दुकान का बोर्ड भी दिखाई दे रहा है. और दुकान नंबर भी तैस्मैक नाम की दुकान और नंबर 884 है. ये तस्वीर चेन्नई की बताई जा रही है.
तस्वीर के साथ एक मैसेज भी है जिसमें लिखा है, ”ये तस्वीर 2 मिनट पहले ही मिली है. चेन्नई में लोग शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे हैं दरअसल उन्हें डर है कि अगर जयललिता का निधन हो गया तो शराब की दुकान अगले एक हफ्ते के लिए बंद हो जाएंगी. आखिर में तंज कसते हुए लिखा गया है कि आप एटीएम की लाइन की बात करते हैं.”