वायरल सच: क्या कागज के लिफाफे में खाओगे तो मर जाओगे?
सोशल मीडिया पर एक बेहद सनसनीखेज दावा हो रहा है. दावा ऐसा जिससे हर आदमी को दो चार होना पड़ता है. एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल है कि पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड की तरफ से एक विज्ञापन जारी करते हुए अखबार की कटिंग में खाना बेचने वालों को चेतावनी दी गई है क्योंकि अखबार की स्याही इंसान के शरीर के लिए बेहद खतरनाक है.
नोटिस में क्या लिखा है?
नोटिस में पुणे केंटोनबोर्ड का नाम है ऊपर पब्लिक नोटिस लिखा है. ये आम लोगों की जानकारी के लिए है कि किसी भी तरह के खाने-पीने का सामान खासकर तला भुना जो न्यूजपेपर में पैक किया गया हो बिल्कुल ना खरीदें. एफएसएसएआई यानि भारतीय खाद्य संरक्षा एंव मानक प्राधिकरण के मुताबिक तले भुने सामान को अखबार की पैकिंग में खाना शरीर के लिए बेहद खतरनाक है. अखबार की स्याही में बहुत खतरनाक रसायन होते हैं जो शरीर में समस्याएं पैदा कर सकते हैं. नोटिस जारी करने की तारीख भी नीचे लिखी हुई है 16 फरवरी.