Article 370 पर बोले अमित शाह- कश्मीर में अब कोई पाबंदी नहीं, सरकार की मंशा वहां के विकास की
ABP News Bureau
Updated at:
18 Sep 2019 05:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
हिन्दुस्तान पूर्वोदय 2019 (Hindustan Purvodaya 2019) कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को लेकर हम हमेशा से मानते थे कि अनुच्छेद 370 अस्थायी है. 370 हटाने की तैयारी शुरू से चल रही थी. कश्मीर में किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है, सिर्फ आठ थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू है. कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है, इसे लेकर युद्ध का सवाल ही नहीं है. कश्मीर पर पूरा विश्व भारत के साथ है. अमित शाह ने कहा कि कश्मीर के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है और कश्मीर के विकास में अनुच्छेद 370 बहुत बड़ा रोड़ा था जिसे हटाने का काम मोदी सरकार ने किया है. फारूक अब्दुल्ला के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उन्हें हिरासत में क्यों रखेंगे.गृहमंत्री अमित शाह ने फारूक अब्दुल्ला को लेकर कहा कि उनको सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से नजरबंद रखा गया है. दो साल तक हिरासत में रखने की कोई बात ही नहीं है. कश्मीर में किसी तरह की जबर्दस्ती नहीं की जा रही है और लोगों को अफवाहों से प्रभावित नहीं होना चाहिए. सरकार की मंशा एक ही है कि कश्मीर के विकास पर पूरा ध्यान दिया जाए और इसी को लेकर 370 को हटाने का फैसला लिया गया.