भोपाल: कॉलेज के आसपास मंडराने वाले मनचलों की पुलिस ने सरेराह परेड कराई
ABP News Bureau
Updated at:
16 Mar 2018 01:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
भोपाल में पिछली रात गुडों और मनचलों पर पुलिस का कहर टूट पडा. लगातार मिल रही छेडखानी की घटनाओं के बाद जब मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने पुलिस के बजे अफसरों की क्लास ली तो मजबूरन पुलिस को भी सडकों पर उतरना पडा और मनचले बदमाशों की मुश्कें कसनी पडीं. पुलिस ने कालेज के आसपास मंडराने वाले बदमाशों की धरपकड की. गौतम नदर थाने के पास बने गीतांजलि कालेज के पास से पुलिस ने २५ मनचलों और गुंडो को पकड कर सडको पर जुलूस निकाला.