जानकारों से जानिए आम बजट 2019 में क्या रहा खास और किसने किया निराश?
ABP News Bureau
Updated at:
05 Jul 2019 03:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं को न कोई खास राहत दी है और न कोई ज्यादा बोझ. उन्होंने होम लोन लेने में अतिरिक्त ब्याज छूट देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 45 लाख तक के घर पर अब 1.5 लाख की अतिरिक्त ब्याज छूट मिलेगा. यानि होम लोन के ब्याज पर कुल 3.5 लाख का छूट मिलेगा. वित्त मंत्री ने कहा, ''सस्ते मकान के लिए बैंक कर्ज के 3.5 लाख रुपये तक के ब्याज पर कर छूट का प्रस्ताव. इसमें 15 साल की अवधि के आवास कर्ज पर लाभार्थी को सात लाख रुपये तक का फायदा होगा. एक्सपर्ट्स से जानिए आम बजट 2019 में क्या रहा खास और किसने किया निराश?