Ground Zero Report: पठानकोट एयरबेस से देखिए अपाचे हेलिकॉप्टर में क्या-क्या है खास?
ABP News Bureau
Updated at:
03 Sep 2019 06:46 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मंगलवार को अमेरिकी अटैक हेलीकॉप्टर, अपाचे को पठानकोट एयरबेस पर सैन्य-परंपरा से भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया गया. इस दौरान अपाचे हेलीकॉप्टर्स ने शानदार फ्लाई पास्ट का भी आयोजन किया और अपनी ताकत से रूबरू कराया. भारतीय वायुसेना ने जिन 22 अपाचे हेलीकॉप्टर्स (एएच-64ई आई) का अमेरिका से वर्ष 2015 में सौदा किया था. उसकी पहली खेप में आठ हेलीकॉप्टर पठानकोट एयरबेस पर इस दौरान मौजूद रहे. खुद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ भी इस दौरान खुद वहां मौजूद थे. माना जा रहा है कि बाकी 14 हेलीकॉप्टर्स भी अगले साल यानि 2020 तक भारत पहुंच जाएंगे. समारोह के दौरान फ्लाई पास्ट के साथ साथ अपाचे हेलीकॉप्टर को वॉटर-कैनन की सलामी दी गई. सर्व धर्म गुरूओं ने पूजा अर्चना, अरदास और कुरान की आयतों के साथ अपाचे हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना में शामिल करने की परंपरा पूरी की. इस दौरान अपाचे हेलीकॉप्टर तैयार करने वाली अमेरिकी कंपनी, बोइंग के अधिकारी भी मौजूद रहे.