वो साजिश जिसने Kamlesh Tiwari की जान ली ! Namaste Bharat Full 23.10.2019
ABP News Bureau
Updated at:
23 Oct 2019 09:09 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जिनकी तलाश में यूपी की पुलिस कई जिलों में खाक छान रही थी, नेपाल बॉर्डर तक जिन्हें ढूंढा जा रहा था वो गुजरात में मिले. हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के पांच दिन बाद आखिरकार वो दोनों आरोपी गिरफ्तार किए गए जिन पर कमलेश तिवारी पर हमले का आरोप है.
अब आपको बताते हैं कि हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश की पूरी कहानी , साजिश की ये कहानी सूरत से शुरू होती है और लखनऊ में इसे अंजाम दिया जाता है।
करतारपुर कॉरिडोर का काम करीब करीब पूरा हो चुका है. अब भारत की सीमा में ठीक बॉर्डर पर देश की आन बान और शान तिरंगा को लहराएगा. वो भी भव्य तिरंगा. जिसकी ऊंचाई होगी 300 फीट. तैयारी उसी तिरंगे को लगाने की चल रही है. ढांचा पूरी तरह तैयार है. जिसमें 4 हजार किलो स्टील से बना पोल है और उस पर 90 फीट लंबा झंडा लगेगा.. झंडा लगाने से पहले पूजा पाठ किया गया. नारियल फोड़कर भूमि पूजन हुआ.
अब आपको बताते हैं कि हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश की पूरी कहानी , साजिश की ये कहानी सूरत से शुरू होती है और लखनऊ में इसे अंजाम दिया जाता है।
करतारपुर कॉरिडोर का काम करीब करीब पूरा हो चुका है. अब भारत की सीमा में ठीक बॉर्डर पर देश की आन बान और शान तिरंगा को लहराएगा. वो भी भव्य तिरंगा. जिसकी ऊंचाई होगी 300 फीट. तैयारी उसी तिरंगे को लगाने की चल रही है. ढांचा पूरी तरह तैयार है. जिसमें 4 हजार किलो स्टील से बना पोल है और उस पर 90 फीट लंबा झंडा लगेगा.. झंडा लगाने से पहले पूजा पाठ किया गया. नारियल फोड़कर भूमि पूजन हुआ.