राहुल बोले, 'PM बहस से क्यों डर रहे हैं, नोटबंदी एक घोटाला है, JPC से हो जांच'
ABP News Bureau
Updated at:
23 Nov 2016 12:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहली मांग- पूरी डिबेट में पीएम होना चाहिए, दूसरी मांग- इस फैसले के पीछे एक स्कैम है, पीएम ने अपने लोगों को पहले बताया है, इसकी जांच जीपीसी से होनि चाहिए- नोटबंदी का फैसला वित्त मंत्रालय का नहीं है, प्रधानमंत्री है… विपक्ष ये चाहता है कि पीएम संसद में जवाब दें, आखिर पीएम क्यों डर रहे हैं- राहुल गांधी