पानी घटा लेकिन गंदगी के अंबार ने बढ़ाई मुश्किलें, देखिए कदमकुआं इलाके की रिपोर्ट । Patna Flood
ABP News Bureau
Updated at:
05 Oct 2019 11:39 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बिहार की राजधानी पटना एक हफ्ते से पानी पानी है. एबीपी न्यूज पटना का दर्द लगातार दिखा रहा है ताकि एक हफ्ते से पानी के आगे बंधक हो चुकी जनता के लिए सरकार जागे. हो सकता है कि सरकारी जागी भी हो लेकिन असर दिख नहीं रहा है. बारिश नहीं होने के बाद भी एक हफ्ते से पटना के कई इलाकों में घुटने से कमर तक पानी भरा है. जहां पानी कम हुआ है वहां गंदगी का अंबार है. खतरे की नई बात ये है कि पटना से सटी पुनपुन नदी में पानी का स्तर खतरनाक स्तर पर है.
पटना शहर में पानी घट रहा है लेकिन गंदगी के मारे लोगों का बुरा हाल है. कदमकुआं इलाके से देखिये एबीपी न्यूज संवाददाता निवेदिता शांडिल्य की ये रिपोर्ट.
......
ABP News अपने दर्शकों से अपील करता है कि बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आयें. आप कपड़े, राशन, कंबल, टॉर्च...जो भी मदद कर सकते हैं, जरूर करें. आप अपनी मदद helpbihar@abpnews.in के जरिए कर सकते हैं. आप इस ईमेल आईडी पर अपना नाम, नंबर, पता और सामान बताएं. 130 शहरों में रॉबिनहुड आर्मी NGO के सदस्य आपके घर आकर सामान लेकर जाएंगे और जरूरतमंदों तक पहुचाएंगे.
पटना शहर में पानी घट रहा है लेकिन गंदगी के मारे लोगों का बुरा हाल है. कदमकुआं इलाके से देखिये एबीपी न्यूज संवाददाता निवेदिता शांडिल्य की ये रिपोर्ट.
......
ABP News अपने दर्शकों से अपील करता है कि बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आयें. आप कपड़े, राशन, कंबल, टॉर्च...जो भी मदद कर सकते हैं, जरूर करें. आप अपनी मदद helpbihar@abpnews.in के जरिए कर सकते हैं. आप इस ईमेल आईडी पर अपना नाम, नंबर, पता और सामान बताएं. 130 शहरों में रॉबिनहुड आर्मी NGO के सदस्य आपके घर आकर सामान लेकर जाएंगे और जरूरतमंदों तक पहुचाएंगे.