Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi Go
ABP News Bureau
Updated at:
26 Mar 2019 03:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
शाओमी ने हाल ही में अपना एंट्री लेवल फोन यानी की रेडमी गो को भारत में लॉन्च किया. ये पहला फोन है जो गूगल एंड्रॉयड गो क्लब में शामिल हुआ है. डिवाइस की कीमत 4,499 रुपये है यानी की आप इस कीमत पर इसके 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को अपना बना सकते हैं. फोन 22 मार्च को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुआ जहां फोन दो रंगो में आता है पहला है ब्लैक और दूसरा ब्लू. चीनी कंपनी ने इस दौरान जियो के साथ साझेदारी की है जहां यूजर्स को जियो की तरफ से 2200 रुपये का कैशबैक और 100 जीबी एडिश्नल डेटा मिल रहा है. यूजर्स इस दौरान 198 और 299 रुपये के रिचार्ज पर ये ऑफर पा सकते हैं. एक बार रिचार्ज होने पर 2200 रुपये के कैशबैक को 44 डिस्काउंट कूपन्स यानी की हर कूपन 50 रुपये का होगा उसे जियो एप में सब्सक्राइबर्स को दिए जाएंगे. वहीं यूजर्स 100 जीबी अतिरिक्त डेटा भी पा सकते हैं जहां हर डेटा कूपन पर 10 जीबी डेटा दिया जाएगा.