बागेश्वर वाले बाबा यानी धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. बाबा के कारनामों को लेकर लोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं और इसे लेकर खूब मजे भी लिए जा रहे हैं. इसी बीच आए दिन ऐसे दावे भी सोशल मीडिया पर हो रहे हैं कि बड़े सेलिब्रिटी भी अब बागेश्वर बाबा के दरबार में हाजिर लगाने पहुंच रहे हैं. इस लिस्ट में अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम भी शामिल हो चुका है. एक वायरल पोस्ट में अब ये दावा किया गया है कि अक्षय अपनी पत्नी के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी फरियाद सुनाई. 


क्या है वायरल दावा
सोशल मीडिया पर वायरल दावे की बात करें तो इसमें बाकी तमाम एक्टर्स की तरह अक्षय कुमार को लेकर दावा किया जा रहा है कि वो बागेश्वर धाम गए. जहां उनकी धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात हुई. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियोज में ये दावा किया जा रहा है. दावे में बागेश्वर धाम की तस्वीरों को अक्षय कुमार के साथ दिखाया गया है और कहा जा रहा है कि वो दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे थे. वीडियो में ये तक दावा किया जा रहा है कि एक्टर के बागेश्वर धाम पहुंचने पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को बुलाना पड़ा.




क्या है वायरल दावे का सच
अब इस वायरल दावे के सच की अगर बात करें तो ये पूरी तरह से फर्जी है. अक्षय कुमार बागेश्वर धाम नहीं पहुंचे हैं. उनकी कुछ तस्वीरों को एडिट कर ये वीडियो और पोस्ट तैयार किए गए हैं. जिनके सहारे दावा किया जा रहा है कि वो धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने पहुंचे थे. वायरल वीडियो में कई तरह के और दावे भी किए जा रहे थे, जैसे कि अक्षय कुमार ने बाबा से क्या मांगा और क्या बातचीत हुई. हालांकि जब हमने सोशल मीडिया पर इस दावे की पड़ताल की तो ऐसी कोई जानकारी हमें नहीं मिली. तस्वीरों से भी साफ पता चलता है कि इन्हें मॉर्फ किया गया है. 


अक्षय कुमार से पहले ऐसे ही दावे कई सिलिब्रिटीज को लेकर किए जा चुके हैं. जिनका हमने फैक्ट चेक भी किया है. हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि दोनों बागेश्वर बाबा के धाम पहुंचे हैं. ये वीडियो पूरी तरह फर्जी था. इसके अलावा पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन और कई हस्तियों को लेकर इस तरह के दावे किए गए. 


ये भी पढ़ें- Fact Check: ओवैसी को बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने दिया पुरस्कार? कांग्रेस की तरफ से शेयर की गई फोटो का ये है सच