Amritpal Singh Fact Check: खालिस्तानी समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह को फरार हुए हफ्ता भर हो चुका है. पंजाब पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है और दबिश भी दे रही है. पंजाब पुलिस के आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) और गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है. उन्होंने अमृतपाल की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लोगों से उसकी जानकारी देने की अपील की है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह अमृतपाल सिंह की तस्वीर है. इस तस्वीर में वह एक लड़की के रूप में नजर आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए इंटरनेट यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पुलिस की गिरफ्त से भागने के लिए उसने अपना हुलिया लड़कियों जैसा बनाया हुआ है. अब वायरल हो रही तस्वीर को लेकर किये जा रहे दावों की असल सच्चाई क्या है, इसके बारे में हम आपको रूबरू करवाएंगे.


सोशल मीडिया पर वायरल अमृतपाल का नया लुक?
आशीष रघुवंशी नाम के एक फेसबुक यूजर ने अमृतपाल की कई तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर पोस्ट किया है. इसमें अमृतपाल विभिन्न रूपों में नजर आ रहा है, जिसमें एक तस्वीर लड़की की है, जो खुले बालों में दिख रही है. पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लिखा कि पंजाब पुलिस ने अलग-अलग लुक में अमृतपाल सिंह की अलग-अलग तस्वीरें जारी की हैं. उसे पकड़ने के लिए जनता से समर्थन मांगा. भगोड़े अमृतपाल सिंह ने 'निहंग' से 'सामान्य लड़के' के रूप में पैंट और शर्ट पहनकर अपनी पोशाक बदल ली और बाइक पर भाग गए. इसी लड़की की तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा कि वो अमृतपाल है. वहीं, तमाम यूजर्स भी इन तस्वीरों को अपने-अपने दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.



वायरल तस्वीर की सच्चाई
हमारी जांच पड़ताल में यह तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक और फर्जी निकला. दरअसल, अमृतपाल सिंह की एक तस्वीर को एडिट करके लड़की की तरह बनाया गया है और इसको गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. हमने पाया कि वायरल पोस्ट की पांच तस्वीरों में से चार तस्वीरें भगोड़े अमृतपाल की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस की तरफ से जारी की गई तस्वीरों से मिलती है.





लेकिन एक तस्वीर में अमृतपाल लड़की के रूप में दिख रहा है और ये तस्वीर किसी भी रिपोर्ट में नहीं मिली. साथ ही, लड़की वाली तस्वीर में एक लोगो दिख रहा है, जिसमें फेसऐप लिखा हुआ है. इससे साफतौर पर पता चलता है कि तस्वीर को फेसऐप के माध्यम से एडिट करके इसे लड़की जैसा बनाया गया है. कुल मिलाकर भगोड़े अमृतपाल की लड़की वाली तस्वीर एडिटेड है और ये दावा गलत है. पंजाब पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए लड़की की शक्ल वाली तस्वीर जारी नहीं की है.


 ये भी पढ़ें- Fact Check: कोविड वैक्सीन के स्ट्रोक से पीड़ित नहीं हुआ ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर! जानें वायरल दावे की सच्चाई