Asaduddin Owaisi Fact Check: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के बगल में खड़े हुए हैं और ओवैसी के हाथ में एक पुरस्कार भी है. यह तस्वीर कांग्रेस के आईएनसी उत्तर प्रदेश, बिहार यूथ कांग्रेस और राजस्थान यूथ कांग्रेस अकाउंट्स से शेयर की गई थी. इंटरनेट यूजर्स भी इस तस्वीर को अपने-अपने दावों के साथ शेयर कर रहे हैं. अब इस तस्वीर के दावे की असली सच्चाई क्या है, इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे.
वायरल फोटो में क्या दावा हो रहा?
दरअसल, राजस्थान यूथ कांग्रेस ने अपने ब्लू टिक वाले आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी साथ में खड़े हैं और ओवैसी एक पुरस्कार लिए हुए हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि वरिष्ठ भाजपा नेता के हाथों असदुद्दीन ओवैसी को सम्मानित कराया जा रहा है. इतना काफ़ी है यह बताने के लिये कि...'ये रिश्ता क्या कहलाता है...?' इस तस्वीर को 15 मार्च की शाम 06:01 बजे पोस्ट किया गया था.
क्या है वायरल दावे की सच्चाई?
हमें अपनी जांच में पाया कि राजस्थान यूथ कांग्रेस ने जो तस्वीर को लेकर दावा किया है वो सरासर झूठा है. दरअसल, लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड 2022 के एक कार्यक्रम में ओवैसी को पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से 'सर्वश्रेष्ठ सांसद 2022' का पुरस्कार मिला था. हमने घटना इसके बारे में अधिक जानकारी की तलाश की तो हमें राजस्थान एआईएमआईएम के राज्य संयोजक के जमील खान के दो ट्वीट मिले, जिसमें एक में वीडियो था और दूसरे में कुछ तस्वीरें. इन्हें 14 मार्च को पोस्ट किया गया था.
जमील खान ने तस्वीरों को ट्वीट करते हुए पोस्ट में लिखा कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी नई दिल्ली में आयोजित एक शानदार समारोह में लोकमत द्वारा 'सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार' प्राप्त किया है. हमारे लिए गर्व का क्षण!!
जमील खान ने वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट में लिखा कि सदर ए मजलिस जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब सांसद हैदराबाद को नई दिल्ली में आयोजित एक शानदार समारोह में लोकमत द्वारा 'सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार' प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई.
बता दें कि इसी वीडियो में पुरस्कार प्राप्त करने के कुछ समय बाद मुरली मनोहर जोशी के साथ ओवैसी कुछ चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुल मिलाकर असदुद्दीन ओवैसी को मुरली मनोहर जोशी ने कोई पुरस्कार नहीं दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को क्रॉप किया गया है और दावा पूरी तरह से भ्रामक और गलत है.
ये भी पढ़ें- Fact Check: इमरान खान के समर्थक ने चुनावी रैली में लहराई बंदूक? जानें वायरल दावे की सच्चाई