Covid Vaccine Fact Check: साल 2020 में चीन में एक ऑपरेशन के दौरान एक डॉक्टर के गिरने का वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया था. इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया था कि यह एक ऑस्ट्रेलियाई सर्जन है, जो कोविड वैक्सीन से संबंधित स्ट्रोक से पीड़ित हैं. इसकी वीडियो क्लिप को तमाम यूजर्स ने ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट किया था. अब इस दावे की सच्चाई क्या है, इसके बारे में हम विस्तार से समझायेंगे.
क्या वीडियो हो रहा वायरल?
स्टू पीटर्स नाम के एक यूजर ने अपने वेरफिफाइड ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें दिख रहा है कि स्ट्रेचर में लेटे एक मरीज का इलाज एक डॉक्टर कर रहा है और दूसरा डॉक्टर अचानक से जमीन में गिर जाता है. इस दौरान हॉस्पिटल के कंपाउंडर और अन्य स्टाफ उन्हें उठाता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि ट्रिपल जाब्ड ऑस्ट्रेलियाई सर्जन, सर्जरी के बीच में स्ट्रोक करते हुए. फिर से, यह सर्वनाश है. 10 सेकेंड के इस वीडियो को 20 मार्च की रात में 09:12 बजे पोस्ट किया गया था.
जानें क्या है दावे की सच्चाई?
वायरल वीडियो जनवरी, 2020 का है और कोविड के टीके कम से कम नौ महीने पहले विकसित किए गए थे और चीन में रोल आउट किए गए थे. द बीजिंग न्यूज की 17 जनवरी, 2020 की रिपोर्ट में वीडियो का एक स्टिल दिखाई देता है, जिसमें बताया गया है कि फुटेज उस समय ऑनलाइन प्रसारित हो रहा था. द बीजिंग न्यूज ने युन्नान प्रांत में झेंक्सिओनग काउंटी पीपुल्स अस्पताल के एक अधिकारी का हवाला देते हुए इस घटना के बारे में कहा कि ऑपरेशन के दौरान 'हाइपोग्लाइसीमिया' और लंबे समय तक काम करने की थकान के कारण डॉक्टर बेहोश हो गए और इलाज के बाद डॉक्टर ठीक हैं.
वहीं, वीडियो का दावा करने वाले पोस्ट के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के कई यूजर्स इस घटना को कोविड वैक्सीन से जोड़ने वाले दावों पर विश्वास करते दिखाई दिए और अपने कमेंट्स में लिखा कि इंसानों को मारने के लिए बनाई गई थी वैक्सीन! जागो और मानवता के खिलाफ इस अपराध के पीछे दुष्ट व्यक्तियों पर मुकदमा चलाओ! कुल मिलाकर यह वीडियो गलत है और इसे गलत कैप्शन के साथ शेयर किया है. हमारी पड़ताल में पाया कि साल 2020 के एक वीडियो में एक चीनी डॉक्टर को हाइपोग्लाइसीमिया और थकावट के कारण गिरते हुए दिखाया गया है, न कि एक ऑस्ट्रेलियाई सर्जन को कोविड वैक्सीन के कारण स्ट्रोक आउट करते हुए. यह दावा पूर्ण रूप से भ्रामक साबित हुआ है.
ये भी पढ़ें- Fact Check: सुअर की तरह दिखने वाले हाइब्रिड बच्चे की तस्वीर हो रही जमकर वायरल, जानें क्या है सच