Nazifa Tushi Photo Fact Check: सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी एक्ट्रेस की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लेकर ये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है. ये वायरल फोटो बंगाली एक्ट्रेस नज़ीफ़ा तुशी के ट्विटर अकाउंट से स्क्रीनशॉट लेकर शेयर की जा रही है. वायरल दावे के अनुसार, नज़ीफ़ा तुशी ने इस्लाम छोड़ दिया और सनातन धर्म अपना लिया है, वह फतवों से डरती नहीं हैं. इस पोस्ट को तमाम यूजर्स अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से शेयर कर रहे हैं. हालांकि, इस फोटो की असलियत क्या है, इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे।


सोशल मीडिया पर क्या है वायरल पोस्ट
दरअसल, बंगाली एक्ट्रेस नज़ीफ़ा तुशी के नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट में कुछ फोटोज पोस्ट की गई हैं. जिसमें एक महिला और एक बच्चे की फोटो है और दोनों ने अपने माथे पर तिलक लगाया हुआ है. इसके कैप्शन में लिखा गया कि इस्लाम छोड़ने के बाद सनातन धर्म में अपनाकर अच्छा महसूस कर रही हूं. वहीं, एक अन्य फोटो में हिंदू देवी-देवताओं का मंदिर दिख रहा है, जिसके कैप्शन में लिखा गया कि ये मेरा नया मंदिर है, हर हर महादेव. इसी ट्वीट को कोट करते हुए उसी ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि कोई फ़तवा मेरा दिमाग और मेरी आत्मा को नहीं बदल सकता है, हर हर महादेव. दरअसल, इन स्क्रीनशॉट्स को पंकज बी सिंह नाम के एक फेसबुक यूजर ने पोस्ट किया है और उसमें लिखा कि इस्लाम छोड़ सनातन धर्म अपनाई बंगाल की अभिनेत्री ने मौलवी को पीटा कहा फतवे से नहीं डरती.!
 


क्या है वायरल दावे की सच्चाई
वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट्स में हमने पाया कि बांग्लादेशी एक्ट्रेस नज़ीफ़ा तुशी ने हिंदू धर्म नहीं अपनाया है. उनके नाम से चल रहे विवादित ट्विटर हैंडल फर्जी हैं. इसके अलावा, हमने तुशी के हिंदू बनने की जानकारी को भी सर्च किया. जिसमें स्पष्ट रूप से पता चला कि तुशी का कोई भी ट्विटर अकाउंट नहीं है, उनका अकाउंट सिर्फ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर है. वहीं, तिलक लगी महिला की वायरल हो रही फोटो फर्जी है, उसका तुशी से कोई ताल्लुक नहीं है. कुल मिलकर तुशी ने धर्म परिवर्तन के आरोपों से भी इनकार किया और बताया कि मैं एक बांग्लादेशी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हूं और मैंने हिंदू धर्म नहीं अपनाया है.


कौन हैं नज़ीफ़ा तुशी?
नज़ीफ़ा तुशी एक प्रसिद्ध बांग्लादेशी अभिनेत्री हैं, जिन्हें हाल ही में प्रसिद्ध बांग्लादेशी फिल्म हवा में देखा गया है. फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए तुशी की काफी प्रशंसा हुई.


ये भी पढ़ें- Fact Check: राहुल गांधी के कैंपस में भाषण देने के बाद गिरी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की रैंकिंग? जानें इस वायरल दावे का सच