नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया वायरल होता रहता है. अब एक सड़क का वीडियो वायरल है. दावा किया जा रह है ये दुनिया पर आने वाली प्रलय का इशारा है. सड़के वीडियो पर प्रलय आने का दावा हैरान करने वाला था.. इसलिए ABP न्यूज ने इस वीडियो की पड़ताल की.

वीडियो के साथ क्या दावा किया गया
सोशल मीडिया पर करीब ढाई मिनट का ये वीडियो वायरल है. वीडियो शुरू होता है तो एक किनारे पर सड़क धंसी हुई दिखती है. सड़क धंसने वाली जगह पर खड़ी गाड़ियां भी लटकी हुई दिखती हैं. वीडियो में लोगों की भीड़ भी दिख रही है. शायद सभी धंसी हुई सड़क देखकर हैरान थे.

सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ एक मैसेज भी शेयर किया जा रहा है. लिखा जा रहा है- 'पहले कोरोना उसके बाद गैस लीक फिर बेंगलुरु में आज अजीबोगरीब वाक्या हुआ. लंगर एरिया में आज सुबह 6 बजे कड़ाके के साथ जमीट फटी, पृथ्वी पर प्रलय की ओर क्या ये इशारा है?'

क्या है वीडियो की सच्चाई?
वायरल मैसेज में वीडियो बैंगलौर के लंगर एरिया का बताया गया था. इसलिए हमने बैंगलौर में ABP न्यूज की टीम को ये वीडियो भेजा. बैंगलौर में ABP न्यूज संवाददाता पिंकी राजपुरोहित ने वीडियो की तहकीकात की. दरअसल, ये वीडियो बेंगलुरू के लग्गेरे इलाके के लक्ष्मी देवी नगर का है. पूरा मामला 24 अप्रैल की सुबह 6.30 बजे का है.

24 अप्रैल को बेंगलुरू में भारी बारिश हुई थी. ये बेंगलुरू इलाका समुद्र के काफी पास है. कंस्ट्रक्शन में दिक्कतों की से ये सड़क धंस चुकी थी. इसमें करीब 10 गाड़ियां धंस गयी थीं. धंसने वाली गड़ियों में कार, स्कूटर और ऑटो शामिल थे. बेंगलुरू महानगर पालिका ने सड़क 2-3 दिन में ठीक करने का दावा किया था. अभी भी धंसी सड़क ठीक नहीं हुई है.

ABP न्यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो बेंगलुरू के लग्गेरे इलाके का है. वायरल वीडियो बेंगलुरू के लंगर इलाके के होने का दावा झूठा है. बेंगलुरू में सड़क तेज बारिश की वजह से धंसी है. वीडियो के साथ धरती पर प्रलय आने का दावा झूठा और बेबुनियाद है.

इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.



ये भी पढ़ें-
सच्चाई का सेंसेक्स: जानें ट्रेन की खिड़की से खाना फेंकते दिखाने वाले वीडियो का सच क्या है

सच्चाई का सेंसक्स: थाने के अंदर चौकी इंचार्ज ने लड़की के साथ वीडियो बनाया? सच जानिए