सच्चाई का सेंसेक्स: गर्लफ्रेंड के फ्लैट से नीचे कूदे बीजेपी नेता? क्या है वायरल वीडियो का सच
बीजेपी नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ये वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है.
![सच्चाई का सेंसेक्स: गर्लफ्रेंड के फ्लैट से नीचे कूदे बीजेपी नेता? क्या है वायरल वीडियो का सच BJP Leader fell from second floor who came to meet female friend Fact Check सच्चाई का सेंसेक्स: गर्लफ्रेंड के फ्लैट से नीचे कूदे बीजेपी नेता? क्या है वायरल वीडियो का सच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/25152736/bjp-neta.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हरियाणा बीजेपी के नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया का एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है गर्लफ्रेंड से मिलने गए बीजेपी के नेता अचानक उसके फ्लैट से कूद कर भागे. वायरल वीडियो की कहानी और इसका सच दोनों काफी दिलचस्प है.
वायरल वीडियो का दावा- गर्लफ्रेंड से मिलने गए थे बीजेपी नेता नीली जींस, काली टीशर्ट और गले में अंगौछा. दावा है ये शख्स बीजेपी के नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. पास में खड़े एक व्यक्ति की मदद से शख्स उठने की कोशिश करते हैं लेकिन उठ नहीं पाते.
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके फ्लैट पर गए थे. किसी के आने पर चंद्रप्रकाश कथूरिया दूसरी मंजिल से कूद गए.
वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स कौन है तहकीकात में एबीपी न्यूज को घटना के बाद की कुछ तस्वीरें मिलीं. जिसमें बीजेपी नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया जमीन पर लेटे हुए थे. उनके पैर का निचला हिस्सा सफेद रंग के कपड़े से बंधा हुआ था. पड़ताल में हमारी टीम को भारतीय जनता पार्टी का एक प्रेस नोट भी मिला. जिसमें लिखा था, "प्रदेशाध्यक्ष श्री सुभाष बराला जी द्वारा बीजेपी हरियाणा की प्रदेश कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य एवं हरियाणा सरकार में हरियाणा शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन श्री चंद्रप्रकाश कथूरिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित किया जाता है."
पड़ताल में वीडियो में दिख रहे घायल व्यक्ति बीजेपी नेता चंद्रप्रकाश कथूयिरा हैं. ये दावा सच्चा है. लेकिन उनके ऊपर लगें आरोपों की जांच जारी है इसलिए उनके बारे में अभी फैसला नहीं किया जा सकता है.
यहां देखें वीडियो
इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.
ये भी पढ़ें-
सच्चाई का सेंसेक्स: मास्क पहनकर दौड़ने से मौत का खतरा? वायरल दावें का सच जानिए
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए DRDO ने तैयार किया मास्क, एन-95 से भी ज्यादा सुरक्षित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)