John Fetterman Fact Check: जॉन कार्ल फेट्टरमैन एक अमेरिकी राजनेता हैं, जो साल 2023 से पेन्सिलवेनिया से जूनियर यूनाइटेड स्टेट्स सीनेटर के रूप में सेवारत हैं. सोशल मीडिया पर डेमोक्रेटिक अमेरिकी सीनेटर जॉन फेट्टरमैन की अजीबो-गरीब तस्वीर को वायरल किया जा रहा है. इस तस्वीर को लेकर इंटरनेट यूजर्स तमाम तरह का दावा कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि साल 2023 में अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनका सिर बदल दिया गया है और कुछ का मानना है कि तस्वीर में जॉन फेट्टरमैन नहीं बल्कि उनका बॉडी डबल है. हालांकि, इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर हो रहे दावों की सच्चाई क्या है, इसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे.


कैसी तस्वीर हो रही वायरल?
जुनीता ब्रॉडड्रिक नाम की एक ट्विटर यूजर ने अपने वेरिफाइड हैंडल से दो तस्वीरें शेयर की हैं. ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि मुझे लगता है कि यहां एक डीएनए नमूना क्रम में है. लॉल. वह दाईं ओर फेट्टरमैन नहीं है. इस अलावा, अन्य यूजर्स ने कमेंट्स में कहा कि दाईं ओर की तस्वीर 'बॉडी डबल' है. इस पोस्ट को 25 मार्च की सुबह 04:10 बजे शेयर किया गया था. इस पोस्ट में अभी तक 36 हजार से ज्यादा लाइक्स और 7 हजार के आसपास रीट्वीट हो चुके हैं.






क्या है सच्चाई?
तस्वीर के तहकीकात करने पर हमनें पाया कि फरवरी, 2023 में वाशिंगटन-क्षेत्रीय अस्पताल में फेट्टरमैन ने क्लिनिकल डिप्रेशन के इलाज के लिए जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट भी है. रॉयटर्स के मुताबिक, फेट्टरमैन के ऑफिस ने 3 मार्च को उन्हें बताया कि वो अच्छे थे और ठीक होने की राह पर थे. इसके अलावा, कीवर्ड्स सर्च किया, जिसमें हमें फिलाडेल्फिया इन्क्वायरर की रिपोर्ट मिली. 7 जून, 2019 को प्रकाशित इस आर्टिकल में बाईं ओर छपी तस्वीर में फेट्टरमैन अपनी पत्नी गिसेले के साथ दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा, पिट्सबर्ग के एनपीआर न्यूज़ स्टेशन WESA आर्टिकल में 22 मई, 2022 को दाईं ओर की तस्वीर में फेट्टरमैन को अस्पताल से छुट्टी मिलते हुए दिखाया गया है. आर्टिकल के मुताबिक, फेट्टरमैन को 13 मई, 2022 को गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


साल 2022 में जॉन फेट्टरमैन के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उनकी पत्नी गिसेले बैरेटो फेट्टरमैन ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल में एक छोटा वीडियो शेयर किया था. ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जोआओ के आराम करने और ठीक होने (और मुझे परेशान करने) के लिए घर जाने का समय है! शुरू से अंत तक उसकी इतनी अच्छी देखभाल करने के लिए लैंकेस्टर जनरल के अद्भुत कर्मचारियों के लिए मैं बहुत आभारी हूं. वीडियो में जॉन फेट्टरमैन अपनी पत्नी के पीछे चल रहे हैं और काफी खुश हैं.





इसके अलावा, अस्पताल से डिस्चार्ज होने की एक अन्य तस्वीर को जॉन फेट्टरमैन की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर की, इसमें वो सेम एंगल से मुस्कुराते दिख रहे हैं, जिसमें नाक और दांतों के आकार देखने पर ये सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली तस्वीर के समान दिख रही है.






उधर, न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय (एनवाईयू) में फोटोग्राफी और इमेजिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर और फ्रीलांस फोटोग्राफर मार्क जेनकिन्सन ने ईमेल के माध्यम से रायटर्स को बताया कि तस्वीरों में फेट्टरमैन के सिर के आकार में बदलाव का श्रेय कैमरों, फोकल लेंथ या विषय से दूरी में अंतर को दिया जा सकता है. इसके अलाव, फोटोग्राफर एलेक्स मैग्राथ ने हैरिसन नाम के अकाउंट से एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि विभिन्न लेंस और फ़ोकल लंबाई पोर्ट्रेट फ़ोटो को कैसे प्रभावित कर सकते हैं, वीडियो में मैग्राथ के सिर का आकार लेंस और फ़ोकल लंबाई के आधार पर स्पष्ट परिवर्तन दिखाता है.






हमने अपनी जांच पड़ताल पूरी की और पाया कि ये दावा झूठा और भ्रामक है. फेट्टरमैन की दो तस्वीरों की अगल-बगल तुलना इस बात का सबूत नहीं है कि उन्हें बॉडी डबल से बदल दिया गया था. मार्च 2023 में ऑनलाइन शेयर की जा रही फेट्टरमैन की तस्वीर करीब एक साल पुरानी है. स्पष्ट रूप से ये दावा पूरी तरह से गलत है.


ये भी पढ़ें- Fact Check: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन यात्रा में किया बॉडी डबल का इस्तेमाल? ये है वायरल तस्वीर के दावे का सच