Bus Driver Death Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें स्कूल बस चलाने के दौरान एक ड्राइवर की मौत हो जाती है और बस में सवार 13 साल का बच्चा स्टीयरिंग संभालकर अन्य बच्चों की जान बचाता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में स्कूल बस का ड्राइवर अपनी सीट पर तड़पता हुआ दिख रहा है, जिसकी कुछ देर में मौत हो जाती है. तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने-अपने दावे कर रहे हैं. कुछ यूजर बच्चे की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इस दुर्घटना के लिए कोविड-19 वैक्सीन को जिम्मेदार ठहराया और उसे हार्ट अटैक की वजह बताई. अब वायरल वीडियो को लेकर हो रहे दावों की असली वजह क्या है, इसके बारे में यहां विस्तार से जानिए.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
ग्रेट वीडियोज नाम के एक वेरिफाइड ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को शेयर किया है. ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया कि स्कूल बस चालक को दिल का दौरा पड़ता है और 13 साल का बच्चा स्टीयरिंग के पीछे हो जाता है और सभी बच्चों की जान बचाता है.
38 सेकेंड के इस वीडियो को 22 मार्च की शाम 05:30 बजे पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में 40 लाख 48 हजार से ज्यादा लाइक्स और 51 हजार से ज्यादा रीट्वीट हुए हैं. एक अन्य ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को कोट करते हुए कैप्शन में लिखा वैक्सीन युग के बाद बसों, ट्रेनों और हवाई जहाजों पर चढ़ना खतरनाक है.
कोविड वैक्सीन को लेकर एक यूजर ने ट्वीट किया कि उम्मीद है कि उसे इंजेक्शन लगाया गया था तो वह कोरोना से तो नहीं मरता! ऐसे ही तमाम लोग वीडियो पर कमेंट्स दे रहे हैं.
वायरल वीडियो की सच्चाई
यह वीडियो एक दशक से अधिक पुराना है और इस प्रकार दुर्घटना व कोविड-19 वैक्सीन के बीच किसी भी संबंध को खारिज करता है. वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें एसोसिएटेड प्रेस के यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई क्लिप का एक्सटेंडेड वर्जन मिला. इस फुटेज के ऊपर मौजूद तारीख की मुताबिक ये हादसा 9 अप्रैल 2012 को हुआ था.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में कहा गया कि वॉशिंगटन, यूएस में चालक के होश खो देने के बाद एक सातवीं कक्षा के छात्र ने इस स्कूल बस को सड़क के किनारे चलाया. पूरे वीडियो में एक बच्चा दूसरे बच्चे की मदद से बस को रोकता है, जिसके बाद दो वयस्क मदद के लिए उसमें सवार होते हैं. वीडियो में जेरेमी वुइट्सचिक नाम के बच्चे का इंटरव्यू भी शामिल है, जिसमें वह बताता है कि कैसे उसने इग्निशन को बंद कर दिया, क्योंकि ड्राइवर को दौरे पड़ रहे थे.
हमें इस हादसे के बारे में गार्जियन की एक रिपोर्ट भी मिली. इसके अनुसार, जब ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा, 13 वर्षीय जेरेमी एक दर्जन बच्चों को स्कूल ले जा रही एक बस की स्टीयरिंग के पीछे चला गया. उनके सहपाठी, जॉनी वुड ने भी पीड़ित ड्राइवर की छाती पर दबाव देकर मदद की. बस सिएटल से लगभग 30 मील दक्षिण में मिल्टन के सरप्राइज लेक मिडिल स्कूल की ओर जा रही थी.
चालक रयान कैलिस की कथित तौर पर अस्पताल में मौत हो गई. इस प्रकार यह साफ है कि साल 2012 की एक दुर्घटना के वीडियो को हाल की घटना के रूप में शेयर किया जा रहा है ताकि कोविड-19 वैक्सीन के खिलाफ एजेंडा आगे बढ़ाया जा सके. हमारी पड़ताल में ये दावा पूरी तरह से गलत साबित हुआ.
ये भी पढ़ें- Fact Check: एक दूसरे के ऊपर खड़े पत्थरों को बताया जा रहा भगवान की शक्ति! जानें इस वायरल दावे की सच्चाई