Rahul Gandhi Cambridge University Fact Check: तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स एक तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हाल ही में हुई कैंपस की यात्रा के बाद यूनाइटेड किंगडम की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की रैंकिंग वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में फिसलकर नीचे गिर गई है. इस दावे को लेकर द गार्जियन समाचार रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा है कि कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की रैंकिंग 'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर आ गई है. इसे लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स वायनाड सांसद राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं. आइये जानते हैं कि असल में इस वायरल की सच्चाई क्या है?


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट
ऋषि बागरी नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से द गार्जियन समाचार रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'क्या यह एक संयोग है'. वहीं, उनके ट्वीट को कोट करते हुए महंतेश नाम के यूजर ने लिखा कि 'राहुल गांधी गए और बोले, कैम्ब्रिज वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेबल में 'सबसे कम' स्थान पर फिसल गया। इससे भारतीय हैरान नहीं हैं. क्योंकि उनकी पार्टी उन निर्वाचन क्षेत्रों में हार गई जहां उन्होंने प्रचार किया.'





ऐसे ही तमाम तरह के दावे सोशल मीडिया में यूजर्स कर रहे हैं.


वायरल दावे का सच
दरअसल, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग तालिका में गिरावट के बारे में रिपोर्ट सही है. लेकिन, यह रिपोर्ट पुरानी है और यह मामला राहुल गांधी की हाल में हुई यूनिवर्सिटी यात्रा से जुड़ा नहीं है. फैक्ट चेक में हमने पाया है कि द गार्जियन की 2019 की एक खबर का इस्तेमाल इस झूठे दावे के लिए किया जा रहा है कि कैंपस में राहुल गांधी के लेक्चर के बाद कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में गिरावट आई है. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को लेकर वायरल हो रहा ये दावा पूरी तरह से भ्रामक और फर्जी है. हालांकि, ये सच है कि विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग तालिका में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी अब तक के सबसे निचले स्थान पर खिसक गया है, जो छठें से सातवें स्थान पर है.


ये भी पढ़ें- Fact Check: केरल में दुकानों में आग लगाते शख्स का वीडियो तमिलनाडु का बताकर किया जा रहा शेयर, जानें वायरल दावे का सच