PMNSY Fact Check: केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जाती हैं. जिनमें से कुछ योजनाओं के अंतर्गत सरकार सीधे लोगों तक सहायता पहुंचाती है. कृषि से लेकर बिजनेस शुरू करने तक में केंद्र सरकार अपनी इन योजनाओं के माध्यम से गरीबों की मदद करती है. सोशल मीडिया पर भी इन योजनाओं को लेकर कई प्रकार की जानकारी वायरल होती रहती हैं. इसी बीच ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत केंद्र सरकार महिलाओं को 52 हजार रुपये देने जा रही है.


क्या है वायरल वीडियो में?
यू-ट्यूब पर एक वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से नारी शक्ति योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत महिलाओं को 52 हजार रुपये मिल रहे हैं. इसके लिए तरीका भी बताया गया है. Suno Duniya नाम के एक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत महिलाओं को नये बिजनेस और उनके बैंक अकाउंट में 52 हजार रुपये मिल रहे हैं. इसका उद्देश्य देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. 28 मार्च, 2023 को अपलोड हुए इस वीडियो को सैकड़ों लोग देख चुके हैं और इसे लगातार शेयर किया जा रहा है.



क्या है वीडियो की सच्चाई?
अब आपको इस वायरल वीडियो की सच्चाई बताते हैं. दरअसल, Suno Duniya नाम के इस यूट्यूब चैनल में प्रसारित हो रहे इस वीडियो में दी गई जानकारी पूरी तरह से गलत और भ्रामक है. सच तो ये है कि केंद्र सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है. ये दावा पूरी तरह फर्जी है. सरकार ने किसी भी योजना के तहत महिलाओं के बैंक अकाउंट में 52 हजार रुपये ट्रांसफर करने की बात नहीं कही है.






पीआईबी की तरफ से भी इसका फैक्ट चेक किया गया. जिसमें बताया गया कि सुनो दुनिया नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत ₹ 52,000 की नकद धनराशि प्रदान कर रही है. ये वीडियो फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. बता दें अगर आपके पास भी ऐसे किसी वीडियो का मैसेज आता है तो उस पर विश्वास न करें और सरकार की वेबसाइट्स पर जाकर जानकारी करें.


ये भी पढ़ें- Fact Check: UPI पेमेंट करने पर लोगों को देना होगा सरचार्ज? सोशल मीडिया पर वायरल दावे का ये है सच