No Baby Flights Fact Check: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि फ्लाइट बुकिंग की वेबसाइट क्लियरट्रिप से संबंधित है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि क्लियरट्रिप कंपनी ने 'नो बेबी फ्लाइट' नाम की फ्लाइट लॉन्च कर दी है. इसमें कहा गया है कि अब फ्लाइट में यात्रा के दौरान आपको बच्चों से छुटकारा मिलेगा. इस वायरल मैसेज को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़के हुए हैं और क्लियरट्रिप कंपनी को खरीखोटी भी सुना रहे हैं. हालांकि, वायरल मैसेज की हकीकत कुछ और ही है, जिसके बारे में हम आपको बताएंगे.


कैसा व्हाट्सऐप मैसेज हो रहा वायरल?


दरअसल, बेंगलुरु में सायक नाम के एक कॉर्पोरेट कर्मचारी और कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स को क्लियरट्रिप से एक व्हाट्सऐप मैसेज मिला. इसमें लिखा था कि 'जब आपकी फ्लाइट में कोई रोता हुआ बच्चा हो तो क्या आप परेशान हो जाते हैं? खैर, हमने आपको सुना! काफी रिसर्च और इनोवेशन के बाद क्लियरट्रिप ने आखिरकार लॉन्च कर दिया... नो बेबी फ्लाइट्स! होम पेज पर 'नो बेबी फ्लाइट्स' फिल्टर देखें और जल्द ही अपना टिकट बुक करें! फ्लाई सीमलेसली. फ्लाई बेबी फ्री. केवल क्लियरट्रिप पर. #CleartripNobabyflights. यहां बुक करें (https://cleartrip.app.link/NoBabyFlights).




क्या है व्हाट्सऐप के वायरल मैसेज की सच्चाई?


वायरल मैसेज को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक और झूठा है. दरअसल, इसकी सच्चाई जानने के लिए जब हमने उस लिंक पर क्लिक तो यह पाया गया कि 'नो बेबी फ्लाइट्स' फीचर अप्रैल फूल्स डे प्रैंक था. क्लियरट्रिप ने लिखा कि 'हैप्पी अप्रैल फूल्स. जब वे उड़ते हैं तो वे रो सकते हैं. लेकिन, सहानुभूति एक ऐसी चीज है जिसे हम सभी आजमा सकते हैं!'




कुल मिलाकर वायरल मैसेज फर्जी था. क्लियरट्रिप ने ऐसी कोई भी नो बेबी फ्लाइट्स लॉन्च नहीं की है. आज एक अप्रैल के दिन क्लियरट्रिप ने 'नो बेबी फ्लाइट्स' के नाम पर मजाक किया था.


ये भी पढ़ें- Fact Check: चर्च से शराब चुराने के आरोप में गिरफ्तार हुईं इंस्टा इन्फ्लुएंसर एलिजाबेथ! जानें वायरल दावे की सच्चाई