Fact Check: CM योगी ने माथे पर लगाई शहीद कॉन्स्टेबल की चिता की राख? जानें वायरल दावे का क्या है सच
CM Yogi Fact Check: सोशल मीडिया यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि सीएम योगी उस पुलिस कांस्टेबल के चिता की राख को अपने माथे पर लगा रहे हैं जो प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुआ था.
CM Yogi Adityanath Fact Check: सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम योगी अपने माथे पर राख लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए ये दावा कर रहे हैं कि सीएम योगी उस पुलिस कांस्टेबल के चिता की राख को अपने माथे पर लगा रहे हैं जो प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुआ था. इसके अलावा, अन्य यूजर्स भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. अब इस वायरल दावे की सच्चाई क्या है, इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं.
सोशल मीडिया पर हो रहा दावा
अनिल सिंह नाम के एक फेसबुक यूजर ने 3 मार्च को सीएम योगी का वीडियो शेयर किया था और इसके कैप्शन में लिखा प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए पुलिस कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह की राख को सर माथे पर लगाते माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी. माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री मैंने आज तक नहीं देखा जो कि किसी शहीद पुलिस वाले के घर पहुंच कर उसका हाल चाल जाने और उसके परिवार की देखरेख का जिम्मा ले, शहीद सिपाही की अस्थियों को अपने माथे लगाना, ऐसे मुख्यमंत्री को हृदय तल से आभार व्यक्त करता हूँ.
वायरल दावे की सच्चाई
सोशल मीडिया पर सीएम योगी के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक और गलत है. यह वीडियो लगभग एक साल पुराना है और इसका किसी शहीद कांस्टेबल से कोई भी लेना-देना नहीं है. इस वीडियो में पिछले साल की होलिका दहन के बाद सीएम योगी उसकी राख को अपने माथे पर लगा रहे हैं. दरअसल, साल 2022 में होली के अवसर पर सीएम योगी अपने गृह जनपद गोरखपुर गए थे. वहां पर बाबा गोरखनाथ मंदिर भारत के प्राचीन मंदिरों में से एक है, जहां हर साल की तरह सीएम योगी होली से जुड़े विशेष धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. गोरखनाथ मंदिर में होली की शुरुआत होलिका दहन के बाद सम्मत की राख से तिलक लगाने के साथ होती है.
ये भी पढ़ें- Fact Check: तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर हमला किया गया? जानें वायरल दावे का सच